जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा को कभी नहीं मिली जीत
जुगसलाई विधानसभा सीट पर भाजपा का कोई उम्मीदवार कभी जीत नहीं सका है। जबकि झामुमो, आजसू और अन्य पार्टियों ने यहां बार-बार सफलता पाई है। 1977 से सुरक्षित सीट होने के बावजूद भाजपा हमेशा दूसरे या तीसरे...
अरविंद सिंह जमशेदपुर। भाजपा के उम्मीदवार को जुगसलाई विधानसभा सीट से कभी जीत नहीं मिली है। जबकि भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के रामचंद्र सहिस दो बार जीत का झंडा लहरा चुके हैं। 1977 में जुगसलाई को अलग विधानसभा सीट का दर्जा मिला और चुनाव में जनता पार्टी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार विजयी हुए थे। झामुमो के उम्मीदवार दुलाल भुइयां जुगसलाई सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। वहीं, सीपीआई, जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जुगसलाई सीट से एक-एक बार विजय मिली है। जुगसलाई विधानसभा सीट से 47 वर्ष में भाजपा ने मुचिराम बाउरी, हराधन दास, राखी राय, आरएस देवहरी, मंगल राम व अन्य को चुनाव लड़ाया, लेकिन विधानसभा के हर चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार दूसरे या तीसरे नंबर पर ही रहे।
जुगसलाई से अबतक जीतने वाले उम्मीदवार
जुगसलाई 1977 से सुरक्षित सीट है। यहां जनता पार्टी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार 1977, तुलसी रजक (सीपीआई) 1980, त्रिलोचन कालिंदी (कांग्रेस) 1985, मंगल राम (झामुमो) ने 1990 में खाता खोला। जुगसलाई विधानसभा सीट पर झामुमो लगातार चार बार जीता। दुलाल भुइयां ने 1995, 2000, 2005 में जीत दर्ज की। आजसू के रामचंद्र सहिस ने 2009 और 2014 में जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव जीता। अभी जुगसलाई के विधायक झामुमो से मंगल कालिंदी हैं। जानकार बताते हैं कि 1952 में जुगसलाई सह पोटका विधानसभा जनरल सीट थी, जहां से झारखंड पार्टी के कैलाश प्रसाद और हरिपद सिंह ने चुनाव जीता था।
शहरी और ग्रामीण परिवेश
पं. बंगाल की सीमा तक फैले जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के 381 बूथ पर 3 लाख 27 हजार वोटर हैं। ग्रामीण व शहरी परिवेश के विधानसभा के 39 बूथ जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में हैं, जबकि अन्य बूथ पटमदा, बोड़ाम समेत जमशेदपुर से सटी गोविंदपुर के पंचायत क्षेत्र में हैं। प्रत्येक चुनाव में शहरी क्षेत्र से बढ़त बनाकर भाजपा ग्रामीण क्षेत्र में पिछड़ जाती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जुगसलाई शहरी क्षेत्र से भाजपा को झामुमो की अपेक्षा ज्यादा वोट मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।