जुबली पार्क में लाइटिंग देखने उमड़े शहरवासी, लग गया जाम
संस्थापक दिवस पर जुबली पार्क के गेट खुलने से पहले ही लोग लाइटिंग देखने पहुंचे। शाम को भीड़ बढ़ती गई, लोग परिवार और बच्चों के साथ उत्साहित थे। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर बनाई गई। रात...

संस्थापक दिवस पर सोमवार शाम जुबली पार्क का गेट खुलने से पहले ही लोग लाइटिंग देखने पहुंच गए। शाम पांच बजे गेट खुलने के बाद भीड़ बढ़ती गई। लोग बच्चों और परिवार के साथ उत्साहित नजर आए। कई लोग इस खास मौके पर अपने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद कर रहे थे। वहीं परिवारों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। इस साल रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी बड़ी तस्वीर भी बनाई गई, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। रात 10 बजे तक पार्क में लोगों की भीड़ जारी रही। इस दौरान पार्क में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। पार्क के अंदर और बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पार्क के इंट्रेंस पर मेटल डिटक्टर लगाए गए थे और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की जा रही थी। सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी भी निगरानी रख रहे थे, ताकि किसी तरह के हुड़दंग से बचा जा सके। सड़क पर पार्किंग की समस्या भी देखने को मिली, क्योंकि पुराना कोर्ट गोलचक्कर से जुबली पार्क गोलचक्कर तक सड़क को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस कारण लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर रहे थे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पांच मार्च तक रहेगी विद्युत सज्जा
शहरवासी पांच मार्च तक जुबली पार्क में इस लाइटिंग का आनंद उठा सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था चार जगहों पर की गई है। कॉन्वेंट स्कूल, साकची गेट के पास स्थित पार्किंग एरिया, राजेंद्र विद्यालय के पास बोधि मंदिर और आर्मरी ग्राउंड में पार्किंग का इंतजाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।