तीन दिनों में 3.20 लाख लोगों ने किया विद्युत सज्जा का दीदार
संस्थापक दिवस समारोह के लिए जुबली पार्क में विद्युत सज्जा देखने के लिए पिछले तीन दिनों में लगभग 3.20 लाख लोग आए। पहले दिन 1.25 लाख, दूसरे दिन 1.16 लाख और तीसरे दिन लगभग 90 हजार लोग पहुंचे। पार्क में...
संस्थापक दिवस समारोह के लिए जुबली पार्क में की गयी विद्युत सज्जा को देखने के लिए पिछले तीन दिनों से लोगों की भीड़ उमड़ी रही। 3 से 5 मार्च तक करीब 3.20 लाख लोगों ने जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का दीदार किया। लाइटिंग देखने के लिए पहले दिन 1.25 लाख, दूसरे दिन 1.16 लाख तथा तीसरे दिन बुधवार को करीब 90 हजार लोग पहुंचे। अंतिम दिन पार्क के गेट खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ लग गई थी। पार्क खुलते हैं शहरवासी उसे देखने के लिए चल पड़े। भीड़ को देखते हुए कंपनी प्रबंधन की ओर से इसबार शहर के ईस्ट एग्रिको व वेस्ट सोनारी/ कदमा में भी लाइटिंग की गई। लाइटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ से कीनन स्टेडियम के बगल वाले मेन रोड, बागे ए जमशेद गोलचक्कर से मानगो की ओर जाने वाले मुख्य सड़क में जाम की स्थिति बनी रही। रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक हजारों लोगों ने लाइटिंग का आनंद लिया। इसी तरह सर्किट हाउस से सोनारी एयरपोर्ट तथा कदमा-सोनारी लिंक रोड में लाइटिंग देखने के लिए हजारों लोग अपने परिवार के साथ घुमते और सेल्फी लेते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।