Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJubilee Park and Zoo will open from today Nikko Park is expected to open in two days

जुबिली पार्क व जू आज से खुलेगा, निक्को पार्क का दो दिनों में खुलने के आसार

जमशेदपुर संवाददाता शहरवासियों को करीब एक साल के बाद जुबिली पार्क में प्रवेश करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 23 March 2021 04:00 AM
share Share

जमशेदपुर संवाददाता

शहरवासियों को करीब एक साल के बाद जुबली पार्क में प्रवेश करने का मौका मिलेगा। जुबली पार्क और चिड़ियाघर (जू) मंगलवार से आमलोगों के लिए खुल जाएंगे। जुबली पार्क में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सिर्फ एक गेट को खोला जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर का सिंगल गेट खुला रहेगा। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पार्क में लोग प्रवेश कर सकेंगे। सीएफई गेट पर एक-एक व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रवेश मिलेगा। गेट पर सेनिटाइजर रखा गया है। मॉस्क जरूरी होगा। पार्क के साथ अब बच्चे चिड़ियाघर का भी भ्रमण कर सकेंगे। मंगलवार से जू को भी खोल दिया जाएगा। जू सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। निक्को पार्क को खोलने के मामले को अगले एक-दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पार्क और जू के साथ मंगलवार से निक्को पार्क को भी खोलने की योजना थी। लेकिन रात करीब 8 बजे एसडीएम ने जुस्को के वरीय महाप्रबंधक धनंजय मिश्रा के साथ निक्को पार्क की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। जायजा लेने के दौरान एसडीएम ने कुछ कमियां देखीं। उन्होंने उसे दुरुस्त कर दो दिनों में खोलने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें