Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJSSC Exam Schedule Jharkhand Staff Selection Commission to Conduct Competitive Exam on September 21-22 2023

जिले में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 से 82 केंद्रों पर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 और 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:41 PM
share Share

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 और 22 सितंबर को जेएसएससी यानी झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक कुल तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। 21 को प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक तृतीय पत्र (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा ली जाएगी। वहीं, द्वितीय पाली में सुबह 11.20 बजे से 1.30 बजे तक द्वितीय पत्र (जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा) की परीक्षा ली जाएगी। तृतीय पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक प्रथम पत्र (भाषा ज्ञान) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह 22 सितंबर को भी तीन पाली में परीक्षा होगी।

बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की ओर से परीक्षा को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पत्र जारी किया गया। इसी के साथ पेट्रोलिंग दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन्हीं पर परीक्षा के दिन जिले के कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक गोपनीय कागजातों को प्राप्त कर संबंधित केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। उपायुक्त की ओर से परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। परीक्षा के लिए एनईपी के निदेशक अजय कुमार साव को नोडल पदाधिकारी नियुतक्त किया गया है।

आज होगी समीक्षा बैठक

जेएसएससी सीजीएल को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक होगी। इसमें सभी 82 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को बुलाया गया है। बैठक सिदगोड़ा स्थिति बिरसा मुंडा टाउन हॉल में की जाएगी। समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। समीक्षा बैठक के बाद केंद्राधीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से परीक्षा से संबंधित किट लेने के लिए कहा गया है।

शहर में टियर-1 की ली गई परीक्षा

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित एसएससी सीजीएल परीक्षा में बुधवार को जमशेदपुर के तीन हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। यह सीजीएल की टियर-1 परीक्षा है, जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थी अगले चरण में टियर-2 परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। देशभर में यह परीक्षा 9 सितंबर से शुरू हुई है और 26 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा टिनप्लेट, डिमना रोड और हाइवे स्थित कंप्यूटर सेंटर में आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्रों को सामान्य स्तर का बताया। इस प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 17,727 रिक्तियां भरी जाएंगी। ग्रुप बी और ग्रुप सी की नौकरियों में कई पदों को भरा जाएगा, इसमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट-अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-2 आदि पद शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख