Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJob Fair at RVS College of Engineering on September 24-25

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 24-25 को रोजगार मेला

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में 24 और 25 सितम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। लगभग 40 कंपनियाँ भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 11:44 AM
share Share

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में 24 एवं 25 सितम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन बीओपीटी, व्यावहारिक प्रशिक्षण बोर्ड पूर्वी क्षेत्र के सहयोग से कॉलेज द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव प्रो. मनीष आर. जोशी द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में किया जा रहा है। कॉलेज के टी एण्ड पी हेड डॉ. विक्रम शर्मा ने विस्तार से बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य पढ़े-लिखे युवाओं में कौशल विकास कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। इस मेले में भाग लेने के लिए लगभग 40 कम्पनियों ने अब तक अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इन कम्पनियों को कॉलेज परिसर में अलग-अलग स्टॉल दिया जाएगा जहां कम्पनियों के प्रतिनिधिगण प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेंगे। साक्षात्कार के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को चयन करने वाली कम्पनी अपने यहाँ कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के लिए अनुबंधित करेगी। प्रशिक्षण की समाप्ति पर उन्हें या तो उसी कम्पनी में या फिर योगता के अनुसार उन्हें दूसरी कम्पनियों में रोजगार मिल सकेगा। इस मेले में बी. टेक, बीसीबी, बीबीए., बीएससी, बीए एवं डिप्लोमा पास छात्र हिस्सा ले सकेंगे। मेले में भाग ले रहे कुछ कम्पनियों में टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राईवेट लि, बी सी सी एल, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, आईटी सिएण्ट कन्सल्टींग प्राईवेट लिमिटेड, स्पर्श इन्नोवेटर्स प्रा लि, सिंगमा एचटीएसएल एल पी, मल्टी टेक कॉम्पोनेन्टस प्रा. लि., एक्रोपोली मेटल इन्डस्ट्रीज प्र. लि., युवाशक्ति फाउन्डेसन, नेटमोर टेक्नोलोजी, आद्रिका इन्टरप्राइजेज, गर्गस इंजिनियर्स लि., सूरत ऑटो टेक प्रा. लि., मशाल न्यूज, फलीटगार्ड फिल्टर्स प्रा. लि., बी एम डब्यू इंडस्ट्रीज लि., एलडीका टेक्नोलोजी प्रा. लि., नरसिंह इस्पात लि., आ. एच. आई मेगनेसीटा इंडिया लि. आदि शामिल हैं। इस मेले के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह विशेष रूप से सारी व्यवस्थाओं का ध्यान रख रहे हैं। उनका मानना है कि इस मेले के आयोजन से झारखण्ड राज्य सहित बंगाल, बिहार, उड़ीसा आदि राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा ले पाएँगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जमशेदपुर के डिमना चैक से कॉलेज पहुंचने के लिए फ्री बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें