Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJMM s Mission Kolhan CM Hemant Soren Distributes Over 555 Crore in Assets to Beneficiaries

झामुमो के मिशन कोल्हान में एकता दिखाने की कोशिश

झामुमो ने मिशन कोल्हान को प्राथमिकता दी है और चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा सीटों को जीतने का प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुकों से वीडियो कॉल पर बात की और 555...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 11 Sep 2024 09:18 PM
share Share

झामुमो के लिए इस बार मिशन कोल्हान पहली प्राथमिकता है। इसलिए संथाल के साथ-साथ कोल्हान की विधानसभा सीटों को फिर से जीतने को लेकर झामुमो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ख़ासकर चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद। यही कारण है कि 15 दिन के भीतर कोल्हान में सीएम लगातार तीसरी बार और सरायकेला-खरसावां में लगातार दूसरी बार कार्यक्रम में आए और हजारों लाभुकों को साधने की कोशिश की। इसमें झामुमो ने एकता दिखाने की कोशिश भी की। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने कुल 555 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें पूर्वी सिंहभूम के लिए करीब 303 करोड़ तो पश्चिमी सिंहभूम के लिए 252 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियां वितरित की गईं। डोबो में हुए कार्यक्रम में बहरागोड़ा के झामुमो के विधायक समीर मोहंती और जगन्नाथपुर के कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकु के अलावा कोल्हान के सभी झामुमो और कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे। इनमें मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता समेत विधायक सविता महतो, दशरथ गगराई, संजीव सरदार, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, मंगल कालिंदी, सांसद जोबा मांझी उपस्थित रहे।

मरांडी के सवाल पर बोले- वे वरिष्ठ नेता, टिप्पणी उचित नहीं

बाबूलाल मरांडी द्वारा झामुमो को पति-पत्नी की सरकार बताने पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं, उनपर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

मजबूती से हेमंत सरकार को लाना है : रामदास सोरेन

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में वे सभी काम हो रहे हैं, जिसकी परिकल्पना झारखंड अलग गठन के दौरान की गई थी। आगे भी ये योजनाएं जारी रहें, इसके लिए मजबूती से दोबारा हेमंत सरकार को लाना है।

झारखंड को एक नंबर राज्य बनाएंगे : बिरुवा

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार जनकल्याण योजनाएं लागू की। इससे सभी माताओं और बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। युवा, छात्र, महिला, बुजुर्ग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। कोरोना के बाद मिशन मोड में लोगों के हित में सरकार काम कर रही है। आने वाले समय में हेमंत के नेतृत्व में हम झारखंड को देश का एक नंबर बनायेंगे।

दिल्ली की सरकार हिल गई है : बन्ना गुप्ता

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संकल्प लिया है कि झारखंड को समृद्ध राज्य बनाकर ही दम लेंगे। लोग कहते हैं कि राज्य में पति-पत्नी की सरकार चल रही है तो हमने कहा कि यहां पति और पत्नी नहीं, बल्कि मां और बेटे की सरकार चल रही है। यहां मां को पेंशन और बेटे को शिक्षा मिल रही है। बन्ना ने कहा कि भाजपा का हम धन्यवाद कहना चाहते हैं कि उन्होंने शेर को जेल भेजकर बब्बर शेर बनाने का काम किया। उसके साथ ही कल्पना सोरेन नाम की शेरनी को भी खड़ा किया। इससे दिल्ली की सरकार हिल गई है।

लाभुकों से वीडियो कॉल पर मुख्यमंत्री ने की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों से सीधी बात की। उन्होंने पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर के लाभुकों से बात की। उन्होंने लाभुकों से पूछा कि उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। लाभुकों ने मुख्यमंत्री को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने के लिए धन्यवाद दिया।

डोबो काजू मैदान में तीनों जिलों के लाभुकों का जुटान

कार्यक्रम में काजू मैदान खचाखच भरा रहा, इसमें कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित था, लेकिन दोपहर ढाई बजे मुख्यमंत्री आए, बावजूद इसके गर्मी में भी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर डटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें