Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand University Employees Union Demands Retirement Age Extension to 62 Years

विवि के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने की मांग

झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग की। महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में विधायक संजीव सरदार से मुलाकात की गई। संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
विवि के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष करने की मांग

झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने विश्वविद्यालय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग की। इसको लेकर शुक्रवार को संघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के चैतन्या शिरोमणि, नारायण नाग और तपन पात्रा ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से मुलाकात की। विधायक से संघ ने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष करने, सातवें पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन निर्धारण करने, एसीपी-एमएसीपी, आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थायी करने एवं राज्य के विश्वविद्यालयों में स्वीकृत पदों पर स्थाई बहाली करने जैसी लंबित मांगों के संबंध में राज्य विधानसभा सत्र में उठाने एवं इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु समय निर्धारित करवाने की मांग की। विधायक ने इसपर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। अब झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में जल्द ही इन मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें