राष्ट्रीय जूनियर रोलबॉल 8 से, झारखंड टीम कुरनूल रवाना
16वीं राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता 8 से 11 जनवरी को कुरनूल, आंध्र प्रदेश में होगी। झारखंड की बालक और बालिका टीमें 6 जनवरी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगी। टीम में विभिन्न जिलों...
16वीं राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता (आयु वर्ग-17) 8 से 11 जनवरी को कुरनूल आंध्र प्रदेश में होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड राज्य की बालक एवं बालिका वर्ग की दोनों टीमें 6 जनवरी को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगी। बेहतर प्रदर्शन के लिए टाटा स्टील खेल विभाग के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। झारखंड टीम में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टीम में ये हैं शामिल
बालक वर्ग में श्रेयश शेखर, ईशान नेताम, रणवीर सिंह, देवव्रत सिंह, रोशन कुमार, रोहित घोष, राजदीप बिस्वास, प्रियांश बंसल, श्रेयांश पांडे, नमन कुमार, प्रणव साहू, प्रशिक्षक श्रीकांत साहूस व मैनेजर मोनू गुप्ता के नाम शामिल हैं। वहीं, बालिका वर्ग में रायमुनी जामुदा, सुदीप्ता घोष, दिव्यांशी मिश्रा, दिशा कौर कलसी, ममता दास, पीहू साहू, रिमझिम अग्रवाल, निशु कुमारी और प्रशिक्षक करण संधू के नाम शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।