Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Takes 74 Run Lead Against Chhattisgarh in Ranji Trophy Match

सूरज के शतक ने झारखंड को बढ़त दिलाई

फोटो अमजद जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता कुमार सूरज के शतक व शरणदीप सिंह व उतकर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 25 Jan 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
सूरज के शतक ने झारखंड को बढ़त दिलाई

कुमार सूरज के शतक व शरणदीप सिंह व उतकर्ष सिंह की अर्द्ध शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 74 रन की बढ़त हासिल कर ली। चार दिवसीय मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम पहले दिन ही 230 रनों पर सिमट गई। जवाब में झारखंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इशान किशन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और केवल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। झारखंड के सलामी बल्लेबाज सूरज और शरणदीप ने दूसरे दिन टीम को शानदार शुरुआत की। सूरज ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 226 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल थे। वहीं, शरणदीप ने 192 गेंदों में 69 रनों का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 179 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें