रांची के इंजीनियरिंग छात्र की ओडिशा में मौत, राज्यपाल ने दिया कार्रवाई का आदेश
झारखंड के छात्र अभिषेक रवि की भुवनेश्वर में मौत हो गई। उसके पिता अनूप चंद्र राम ने ओडिशा के राज्यपाल को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की। राज्यपाल रघुवर दास ने मामले को गंभीरता से लिया है और मुख्य...
झारखंड के इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट अभिषेक रवि की पिछले दिनों भुवनेश्वर के कॉलेज में मृत्यु हो गई थी। उसके पिता अनूप चंद्र राम ने इस संबंध में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था। राज्यपाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव ओडिशा को पत्र लिखा है। एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक के पिता ने पूरी घटना की जांच के लिए पत्र लिखा है। रघुवर के मुताबिक वे इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने को कहा है। अनूप को विश्वास दिलाते हुए राज्यपाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। रांची के डोरंडा निवासी अनूप चंद्र राम के मुताबिक उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक का नामांकन आईटीईआर शिक्षा अनुसंधान भुवनेश्वर में 10 सितंबर को कराया था, वहां उसे कॉलेज के न्यू हॉस्टल में कमरा भी आवंटित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।