Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Proposes Electricity Rate Hike 3 Rupees per Unit Increase

महंगी होगी बिजली, तैयार हो रहा प्रस्ताव

झारखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। जेबीवीएनएल ने घरेलू बिजली की कीमत प्रति यूनिट 3 रुपये बढ़ाने का सुझाव दिया है। 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली देने के बाद निगम पर आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 27 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में बिजली महंगी करने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के सूत्रों का कहना है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव फिर से तैयार किया जा रहा है। इसपर जनसुनवाई के बाद झारखंड इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन कीमतें बढ़ाने पर अंतिम फैसला करेगा। निगम के अधिकारियों का मानना है कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली लाभुकों को देने के बाद निगम पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। पिछले दिनों बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का विरोध करने पर प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया था। इसका मुख्य कारण विधानसभा चुनाव भी बताया जा रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद निगम फिर से बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है।

3 रुपये प्रति यूनिट तक का प्रस्ताव बनेगा

जेबीवीएनएल ने बिजली वितरण में बढ़ते खर्च और दायित्वों का हवाला देते हुए घरेलू बिजली की कीमत प्रति यूनिट 3 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज लागू करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

45.77 लाख हैं बिजली उपभोक्ता

राज्य में फिलहाल 45 लाख 77 हजार 616 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 41 लाख 44 हजार 634 बिजली उपभोक्ताओं की मासिक खपत अधिकतम 200 यूनिट है। इन्हें बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे राज्य सरकार के खजाने पर हर माह 344.36 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें