Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJharkhand Power Distribution Update Mobile and Complete KYC to Avail Benefits

मोबाइल अपडेट और केवाईसी पर ही मिलेंगी बिजली की सुविधाएं

झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता मोबाइल अपडेट और केवाईसी कराने के बाद ही योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कोल्हान में कुल 8 लाख उपभोक्ताओं में से 40% से अधिक ने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है। उपभोक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 19 Aug 2024 11:58 AM
share Share

जमशेदपुर।झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता मोबाइल अपडेट और केवाईसी कराने के बाद ही योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को सतर्क कर दिया गया है कि वे अपने मोबाइल को अपडेट कराएं। कोल्हान में कुल 8 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं। इन उपभोक्ताओं को अलर्ट किया गया है कि वे केवाईसी जरूर कराएं, जिससे मोबाइल नंबर से लेकर सारी जानकारी निगम के पास उपलब्ध हो सके। विद्युत कार्यालय में उपभोक्ता सिक्योरिटी डिपॉजिट की रसीद को अपडेट करा सकते हैं। इससे पोस्ट पेड एरिया में उनको सिक्योरिटी डिपॉजिट के ऊपर ब्याज मिलेगा और प्री पेड एरिया में सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि का बिल में समायोजन हो सकेगा।

अपडेट है तो व्हाट्सऐप नंबर पर जुड़ सकते हैं

जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट है, वैसे उपभोक्ता जेबीवीएनएल के मोबाइल नंबर 9431135503 पर व्हाट्सऐप से जुड़ सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टॉल फ्री नंबर 1912 या 1800-345-6570 या 0651-2710002 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें