Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Human Rights Organization Demands Investigation into MGM Hospital Tragedy

एमजीएम में दुर्घटना के दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज हो : जेएचआरसी

झारखंड मानवाधिकार संगठन (जेएचआरसी) ने एमजीएम अस्पताल हादसे में तीन मरीजों की मौत को गंभीर माना है। संगठन ने दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है और मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए झारखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 May 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम में दुर्घटना के दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज हो : जेएचआरसी

एमजीएम हादसे में तीन मरीजों की मौत को झारखंड मानवाधिकार संगठन (जेएचआरसी) ने गंभीर करार दिया है। इस मसले पर संगठन की बैठक केंद्रीय प्रमुख मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में सोमवार को हुई। इस हादसे के दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पूरे मामले को झारखंड उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को उच्चस्तरीय जांच के लिए भेजा जा रहा है। साकची स्थित 60 वर्ष पुराने जर्जर अस्पताल बिल्डिंग से डिमना में बने नए अस्पताल भवन में मरीजों को समय रहते क्यों शिफ्ट नहीं किया जा सका, यह जांच का विषय है।

मामले में संगठन शांत नहीं रहेगा। बैठक में मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, किशोर वर्मा, गुरुमुख सिंह, हरदीप सिद्दू, एस के बसु, जसवंत सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें