Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJharkhand Government s 5-Year Rule Declared Mismanagement by ABVP

हेमंत सोरेन सरकार के ख़िलाफ़ 25 को प्रदर्शन करेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

झारखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेमंत सोरेन सरकार के 5 वर्षों के शासन को कुशासन बताया। परिषद ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनावी वादे पूरे नहीं किए और युवा परेशान हैं। 25 सितंबर को उपायुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 18 Sep 2024 11:11 AM
share Share

जमशेदपुर।बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा विभाग कार्यालय बिष्टुपुर में संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवं महिला सुरक्षा पर 5 वर्षों के शासन को कुशासन करार दिया गया। परिषद के महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार, जिसने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया एवं युवाओं को ठगा है, से राज्य के युवा और छात्र काफी परेशान हैं। राज्य में हो रही उत्पाद सिपाही बहाली में 12 युवाओं ने दम तोड़ दिया और मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच पर आकर कहते हैं कि राज्य में शायद उत्पाद सिपाही की बहाली चल रही है। शायद शब्द का इस्तेमाल करके उन्होंने यह बता दिया कि राज्य के युवा सरकार की निरंकुश्ता के कारण अगर दम भी तोड़ दे तो मुख्यमंत्री को उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। हेमंत के राज में केवल उनके परिवार का भला हो पाया है। जनता के भलाई से उनका कोई लेना देना नहीं है। इस तरह की वादा खिलाफी, पाखंड एवं उनके निरंकुशता के खिलाफ 25 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा एवं आगामी चुनाव में छात्र एवं युवा इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगा। महानगर सह मंत्री रोशनी कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार से हेमंत सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं और अपराध करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे है। कहा कि राज्य में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। प्रेस वार्ता में महानगर मंत्री अभिषेक कुमार, विभाग सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह, सह मंत्री रोशनी कुमारी, संगठन मंत्री रोहित देव, कार्यालय मंत्री अभिजीत कुमार एवं 2 कार्य प्रमुख आकाश चौहान उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें