Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Education Minister Announces Recruitment of 26 000 Teachers for Plus Two Schools

अपग्रडेड प्लस टू स्कूलों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति : रामदास सोरेन

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस प्रक्रिया में नए पद सृजित किए जाएंगे और सुप्रीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 9 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
अपग्रडेड प्लस टू स्कूलों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति : रामदास सोरेन

प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में प्लस टू स्कूलों के रूप में उत्क्रमित किए गए विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। इसके लिए नए सिरे से पद सृजित किए जाएंगे। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। वे जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि हाई स्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित तो कर दिया गया है, लेकिन इनमें शिक्षकों का अभाव है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। अब नए सिरे से नियुक्ति होगी। पद सृजन के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही विज्ञापन निकाला जाएगा। झारखंड में 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन के आधार पर नियुक्ति के लिए किए गए आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। इस प्रक्रिया में सीटेट वाले आवेदकों के आवेदन छांटे जाएंगे और जेटेट वालों के आवेदन को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

रामदास सोरेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार नियुक्ति होगी। ऐसे में 26 हजार पदों को सीटेट अभ्यर्थियों को हटाने के बाद भरा नहीं जा सकेगा। वर्तमान में किए गए आवेदनों के आधार पर जेटेट अभ्यर्थियों को शामिल कर नियुक्ति की जाएगी। इससे बचे पदों पर बाद में विज्ञापन निकालकर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल जितने आवेदन जमा किए गए हैं, उसके आधार पर नियुक्तियां होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल शिक्षकों की कमी सरकारी शिक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। नियुक्तियां निकालकर इसे जल्द ठीक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें