Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Demands Establishment of Art Academy on International Mother Language Day

कला, संस्कृति, मातृ भाषाओं के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विभिन्न मातृ भाषाओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने और कला परिषद के गठन की मांग की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
कला, संस्कृति, मातृ भाषाओं के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन शहीद स्मारक समिति, झारखंड भाषा संघर्ष मंच, बोधि सोसायटी, झारखंड लोक कला साहित्य संगीत अकादमी, झारखंड कौमी एकता मंच, मुक्त मंच एवं एनवाईएसटी की ओर से दिया गया। इस संबंध में शहीद स्मारक समिति के सदस्य विश्वनाथ महतो ने बताया कि हमारे राज्य में भी अन्य राज्यों जैसे कला परिषद का गठन किया जाए। जिसमें ललित कला अकादमी, लोक साहित्य अकादमी एवं लोक संगीत नाटक अकादमी होंगे। कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल एवं बहुभाषी राज्य है। संताली, मुंडारी, हो, कुड़ुख, खाड़िया, कुड़मालि, नागपुरी, खोरठा, पंचपरगनिया आदि मातृ भाषाओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। यहां की जनजातियों के कला, लोक साहित्य, संगीत एवं इन भाषाओं में आदिम संस्कृति का मौलिक उपादान आज भी संचित है। इसके संरक्षण एवं विकास सिर्फ राज्य के ही नहीं देश के धरोहर को भी लाभ पहुंचा सकता है। इस अमूल्य संपदा और संभावना नष्ट हो जाने के पहले ही इसका संरक्षण और विकास के लिए अकादमी स्थापित कराने को लेकर आज उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मौके पर विश्वनाथ महतो, गौतम कुमार बोस, सुनील विमल, अनिमा बोस, हाराधन प्रामाणिक, देवाशीष मुखर्जी, नासिर खान व प्रणब नाहा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें