Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Academic Council Board Exam Registration Dates Expected Soon

चुनाव बाद बोर्ड परीक्षा के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। चुनाव के कारण अब तक कोई तारीख नहीं आई है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया नवंबर के अंत में शुरू होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 21 Nov 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी हो सकती है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह या नवंबर में शुरू हो जाती थी, लेकिन चुनाव के कारण इसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। पूर्वी सिंहभूम से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अब फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होनी है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आवेदन फॉर्म भरने की तिथि तय नहीं की गई है।

परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। 10वीं 12वीं के फॉर्म भरने के बाद आठवीं, नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं के भी फॉर्म भरे जाएंगे। फरवरी में परीक्षा होगी। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही स्कूलों में इंटरनल परीक्षा शुरू होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी नहीं हुई है। चुनाव खत्म होते ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें