जैक 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी है। पहले दिन 10वीं की अंग्रेजी और 12वीं की फिजिक्स, अकाउंटेंसी और भूगोल की परीक्षा हुई। फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड (जैक) 10 वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन दसवीं की अंग्रेजी की,जबकि 12वीं में फिजिक्स अकाउंटेंसी और भूगोल की परीक्षा हुई। जैक फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिले से इस बार दसवीं के 25380 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 12वीं में विद्यार्थियों की संख्या 22256 होगी। प्री बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी जांच होगी। विद्यार्थियों के परिणाम के आधार पर स्कूलों में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं और रेमेडियल क्लासेस शुरू किए जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने यह आदेश जारी किया है। स्कूलों में जिन विषयों के शिक्षक नहीं है, प्री बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद उनकी सूची मांगी गई है। इसके आधार शिक्षकों को तीन दिन दूसरे स्कूलों में प्रतिनियोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।