बोर्ड परीक्षा : विद्यार्थी आज से कर सकेंगे डाटा में सुधार
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डाटा संशोधन की तिथि घोषित की है। विद्यार्थी 7 से 9 जनवरी तक वेबसाइट पर जाकर त्रुटियों को सुधार...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से नौवीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए डाटा संशोधन की तिथि जारी कर दी है। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में त्रुटि को सुधार सकेंगे। बोर्ड की ओर से तीन दिन के लिए वेबसाइट खोली गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए डाटा संशोधन का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों के लिए 7, 8 और 9 जनवरी तक वेबसाइट खुली रहेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। झारखंड अधिविध परिषद रांची की ओर से कक्षा 9वी पंजीयन 2024-26 एवं वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 पंजीयन 2023-25 में सम्मिलित होने वाले नियमित स्वतंत्र छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों तथा संबंधित विद्यालय, इंटर महाविद्यालय के प्रधानों को सूचित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।