Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJEE Main Session-2 Application Process Starts Key Dates and Details

जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा एक अप्रैल से, आवेदन 25 मार्च तक

ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा एक अप्रैल से, आवेदन 25 मार्च तक

ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 25 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा एक से 8 अप्रैल के बीच होगी। जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा दो शिफ्ट में तीन घंटे की होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व जारी होगा। इसके माध्यम से देशभर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी में बीई, बीटेक, बी प्लानिंग, बी-आर्क कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देशभर के आईआईटी में नामांकन ले सकेंगे। निजी तकनीकी संस्थानों में भी जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से नामांकन होगा। आवेदन शुल्क जेनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 1000 रुपये, महिला अभ्यर्थी के लिए 800 रुपये निर्धारित है। वहीं, ईडब्लयूएस, ओबीसी कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए 900 रुपये, महिला वर्ग के लिए 800 रुपये है। एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित है। जेईई मेन के प्रथम सत्र में जमशेदपुर से 450 से अधिक अभ्यर्थियों ने एडवांस में अपनी जगह पक्की की है। पिछले दिनों इसका परिणाम जारी किया गया था।

इन छात्रों के लिए जेईई मेन सेशन-2 अहम

जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा में जिन्हें बेहतर स्कोर नहीं प्राप्त हुआ, उनके पास जेईई मेन देने के 2 विकल्प हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका जेईई मेन परसेंटाइल 99.5 से अधिक है, उन विद्यार्थियों को एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए। उनके स्कोर पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांच मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है। 99.5 से 98.5 पर्सेंटाइल स्कोर के मध्य वाले विद्यार्थी जेईई मेन अप्रैल सेशन दे सकते हैं अथवा एडवांस्ड की तैयारी में लग जाना चाहिए। ऐसे विद्यार्थी जिनका परसेंटाइल 98.5 से कम है, उन्हें जेईई मेन, अप्रैल के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी ध्यान देना चाहिए। बताते चलें कि दोनों सत्र में सबसे बेहतर स्कोर प्राप्त करने वाले 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें