कोविड पूर्व पैटर्न में होगी जेईई-मेन 2025 की परीक्षा
जेईई-मेन 2025 की परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। एनटीए ने जानकारी दी है कि परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच होगी। पेपर 1 में 300 अंकों के 75 प्रश्न होंगे, जिसमें सेक्शन ए में 60 और सेक्शन बी...
जेईई-मेन पेपर के पैर्टन में इस बार बदलाव किया गया है। इस संबंध में एनटीए की ओर से सूचना जारी कर दी गयी है। जेईई मेन 2025 जनवरी परीक्षा संभवतः 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार जेईई-मेन 2025 पेपर 1 जो बीई बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य है। उसमें 300 अंकों के 75 प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। जिनके उत्तर देने के लिए न्यूमेरिकल वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रश्न पत्र सीबीटी मोड में 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने जेईई-मेन पेपर पैटर्न को अपने पूर्व कोविड-19 प्रारूप में बदल दिया है और सेक्शन बी में अब केवल 5 प्रश्न हैं, जिनमें से सभी अनिवार्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।