Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJanmashtami Celebrated with Harikirtan and Akhand Ramayan at Paramhans Lakshmi Nath Goswami Temple Bistupur

परमहंस गोस्वामी मंदिर में जन्माष्टमी पर आयोजित हुआ अष्टयाम हरिकीर्तन

जन्माष्टमी के अवसर पर बिष्टूपुर के परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में अष्टयाम हरि कीर्तन और अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सरयू राय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 27 Aug 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

जन्माष्टमी के अवसर पर परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर बिष्टूपुर में अष्टयाम हरि कीर्तन एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, समाजसेवी विकास सिंह, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज सिंह, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर एवं महासचिव धर्मेश झा लड्डू, परिषद के पूर्व महासचिव सुजीत कुमार झा, परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी समिति के पूर्व अध्यक्ष सरोज मिश्रा एवं महासचिव भगवान दत्त झा, योगेंद्र ठाकुर आदि ने हरि कीर्तन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के जजमान भावेश खान और पुरोहित गोविंद झा की अगुवाई में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मानस कुमार मिश्रा, महासचिव चंद्रशेखर झा, भजन और जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। श्रद्धालुओं के लिए दोपहर से ही भोग एवं प्रसाद का भी व्यवस्था मंदिर कमेटी के तरफ से की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें