Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJan Shatabdi Express will be canceled for three days

जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी

पश्चिम बंगाल बंद के कारण हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बंद रहेगा। इससे ट्रेन टाटानगर, चाईबासा से तीन दिन अप-डाउन नहीं करेगी। मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने इस मामले में टाटानगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 2 Sep 2020 05:14 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल बंद के कारण हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बंद रहेगा। इससे ट्रेन टाटानगर, चाईबासा से तीन दिन अप-डाउन नहीं करेगी। मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने इस मामले में टाटानगर स्टेशन समेत चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में पत्र भेजा है। रेलवे के अनुसार सात , 11 और 12 सितंबर को ट्रेन नहीं चलेगी। इससे रेलवे आरक्षण सिस्टम व आईआरसीटीसी भी तीनों दिन के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग नहीं कर रहा है। जबकि, टाटानगर से रोज गुजरने वाली पुरुषोत्तम और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेने अपने शिड्यूल से चलेगी, लेकिन 6, 7, और 11-12 को पुरुलिया और हिजली स्टेशन पर नहीं रुकेगी। अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला स्टेशन से वापस भेजा जाएगा।। रेलवे ने हावड़ा से कई अन्य मार्ग की ट्रेनों का भी परिचालन तीन दिनों के लिए बंद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें