इग्नू की कार्यशाला का समापन, शिक्षार्थी सम्मानित
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में इग्नू बीएड की कार्यशाला का समापन समारोह हुआ। समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा ने शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि डॉ. रागिनी कुमारी ने कहा कि अच्छे संस्कार से बेहतर...
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में इग्नू बीएड की कार्यशाला के अंतिम दिन समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा ने शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम और द्वितीय सत्र की संसाधनसेवी डॉ. त्रिपुरा झा ने वृत्तिक दक्षता में वृद्धि के लिए पाठ्यक्रम दो से संबद्ध गतिविधियों का आंकलन किया और सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षार्थियों की इंटर्नशिप में किए गए कार्यों की गुणवत्ता का आंकलन किया। तृतीय और चतुर्थ सत्र में 12 दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इग्नू की रांची रीजनल सेंटर की असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ. रागिनी कुमारी रहीं। प्रार्थना सभा के बाद शिक्षार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। शिक्षार्थी पायल, सोनी और माधुरी ने सुंदर नृत्यकला से समारोह को मनोरम बना दिया। गौरव कुमार, सुनील मिश्रा, अरुप यादव और राहुल दास ने कार्यशाला के अनुभवों को साझा किया। कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन करने वाले शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया। डॉ. रागिनी ने कहा कि विद्यार्थियों में बचपन से ही अच्छे संस्कार देने से बेहतर राष्ट्र का निर्माण होता है। मौके पर कार्यशाला के सभी संसाधनसेवी नेहा सुरुचि मिंज, डॉ. अजीत दुबे, बीरू प्रकाश महतो, डॉ. अरुणिमा कुमारी, डॉ. गीता महतो भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।