महिला की फंदे से लटकी मिली लाश के मामले में यूडी केस दर्ज
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में ज्योति कुमारी (42) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पति उदय चंद्र चौरसिया ने किसी पर शक नहीं जताया है। घटना के समय पति दुकान पर थे जबकि ज्योति घर में बच्चों...

जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना अंतर्गत चुना भट्टा निवासी ज्योति कुमारी (42) की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में शनिवार को बर्मामाइंस थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। ज्योति ने गुरुवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पति उदय चंद्र चौरसिया की पान की दुकान बर्मामाइंस थाना के सामने है। पति ने मामले में किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस को उदय चन्द्र चौरसिया ने बताया कि घटना के वक्त वे अपनी दुकान में थे। ज्योति घर में बच्चों के साथ थी। उन्होंने बड़े बेटे को दूध लाने के लिए भेजा और छोटे बेटे के साथ घर में रही। इस बीच उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।