Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Weather Update Temperature Drops After Heavy Rain

झमाझम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान और घटा

जमशेदपुर में हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है, जो 19.6 डिग्री पर पहुँच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश के बाद न्यूनतम तापमान और घटा

जमशेदपुर। इन दिनों से तापमान में लगातार हो रही कमी के बाद सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। 24 घंटा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री घटकर मंगलवार को 19 पॉइंट 6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि सुबह से आसमान में धूप भी नजर आने लगा। लेकिन धूप इतनी कड़ी भी नहीं थी कि बहुत परेशानी हो। मौसम विभाग वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन एक-दो दिनों के बाद से तापमान में वृद्धि होने लगेगी और एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी। यह भी बताया कि सोमवार को हुई बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है और वैसे किस जो सब्जी की खेती कर रहे हैं उन्हें अच्छी सिंचाई तो मिल ही गई खेत की मिट्टी भी गीली हो जाने से अगले दो-तीन दिनों तक किसानों को सिंचाई से राहत मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें