Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Super League Blue Cubes Shine in Week 16 with Impressive Wins

जमशेदपुर सुपर लीग : अंडर-13 में कारमेल ने टिनप्लेट पर 3-0 की शानदार जीत

जमशेदपुर सुपर लीग के वीक 16 में टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-13 और अंडर-11 श्रेणियों में कई रोमांचक मुकाबले हुए। कारमेल ने 3-0 से जीत हासिल की, जबकि धतकीडीह अनडिफेबल एफसी ने 7 स्टार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 March 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर सुपर लीग : अंडर-13 में कारमेल ने टिनप्लेट पर 3-0 की शानदार जीत

जमशेदपुर सुपर लीग ब्लू क्यूब्स 2024-25 के मैच वीक 16 के शुरू होने के साथ ही टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुकाबलों के नए दौर में अंडर-13 और अंडर-11 दोनों श्रेणियों में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिले। अंडर-13 डिवीजन में कारमेल ने टिनप्लेट पर 3-0 की शानदार जीत के साथ मैच को अपने नाम कर लिया। चक्रधरपुर सागर स्टार और धतकीडीह जेएफसी आयरन ने भी क्रमशः कदमा जेएमएफए स्ट्राइकर्स और किशोर संघ कदमा के खिलाफ 6-0 की शानदार जीत से प्रभावित किया। लोयोला हीरोज और भालूबासा स्टार क्लब ने आरामदायक जीत हासिल की। सबसे प्रतिस्पर्धी मुकाबले में धतकीडीह अनडिफेबल एफसी ने 7 स्टार टिनप्लेट को 3-2 से हराया। अंडर-11 वर्ग में भी कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भालूबासा 7 स्टार क्लब ने जेपीएस एवेंजर्स के खिलाफ वॉकओवर जीत हासिल की, जबकि धतकीडीह फायर जायंट्स ने उसी प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से हराया। कदमा जेएमएफए यूनाइटेड एफसी ने किंग्सन लोयोला पर 3-0 से ठोस जीत हासिल की और चक्रधरपुर सागर स्टार ने लीजेंड ऑफ लोयोला के खिलाफ वॉकओवर का दावा किया। बिष्टूपुर बिस्वजीत मणि मेला ने जेपीएस हंटर्स को 6-1 से हराया, जबकि कारमेल फाइटर्स ने लक्ष्मीनगर क्लेवर एफसी के खिलाफ 5-0 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें