Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Schools to Conduct Annual Exams for Classes 1-7 in March 2024

सरकारी स्कूल में सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च में

जमशेदपुर में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सातवीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 में होगी। जैक की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के बाद, एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 16 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूल में सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च में

जमशेदपुर।जिले के सरकारी स्कूलों में सत्र 2024-25 में कक्षा एक से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। जैक की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी, जिसके बाद सरकारी स्कूलों के सातवीं तक के विद्यार्थियों की डेटशीट जारी की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में जिले के एक लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत होगी। वार्षिक परीक्षा समापन के बाद मूल्यांकन का काम संबंधित विद्यालय को अपने स्तर से करना है। उत्तरपुस्तिका के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए गए नोटबुक का उपयोग किया जाएगा। इस बार भी पहली और दूसरी कक्षा की मौखिक परीक्षा होगी। तीन से सातवीं की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र जेसीईआरटी की ओर से जे गुरुजी एप के माध्यम से परीक्षा के एक दिन पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूलों में अभी नियमित तौर पर कक्षाएं चल रही हैं। वहीं, बोर्ड परीक्षा के दिन भी विद्यार्थियों को एमडीएम दिया जा रहा है। सिलेबस पूरा होने के बाद हर शनिवार विद्यार्थियों की रेल परीक्षा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें