बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे जल आंदोलनकारी सुबोध झा
जमशेदपुर के बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना के तहत 1140 घरों के 7000 निवासियों को अशुद्ध पानी मिल रहा है। फिल्टर प्लांट के निर्माण में 21 लाख रुपए खर्च हुए, लेकिन मरम्मत न होने से यह ध्वस्त हो गया। जनता...
जमशेदपुर। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा समिति के सदस्यों के साथ बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे। इस जलापूर्ति योजना से 1140 घरों के करीब 7 हजार निवासियों को बरसों से अशुद्ध पानी पिलाया जा रहा था। फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए 21 लाख 63000 रुपए का गमन किए जाने, फिल्टर प्लांट के मरम्मत के लिए कोई कार्य नहीं किए जाने से फिल्टर प्लांट ध्वस्त हो गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा बराबर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। 26 जुलाई 2024 में ही घर-घर पानी देने का वादा किया गया जो आज तक अधूरा है। विभाग के पदाधिकारी द्वारा कभी अक्टूबर तो कभी दिसंबर तो कभी फरवरी में पानी देने का वादा किया गया। अब कहा जा रहा कि अप्रैल महीना से पानी चालू कर देंगे। इस झूठे आश्वासन से वे लोग तंग आ गए हैं। न्यायालय में भी विभाग के द्वारा झूठा रिपोर्ट सबमिट किया गया है। जनता को भी झूठ बोला जा रहा है। निरीक्षण में अभी काफी कार्य बाकी मिला। इसके कारण जनता का विश्वास उठता जा रहा है। जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति का प्रतिनिदीमंडल सोमवार को टैंकरों से पानी उपलब्ध कराए जाने को लेकर उपायुक्त से मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।