Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJamshedpur Police to Hold Public Grievance Redressal Program on September 20

पुलिस कल करेगी आमलोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान

जमशेदपुर पुलिस 20 सितंबर को बिष्टूपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करेगी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर, इस कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:42 PM
share Share

जमशेदपुर पुलिस जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजित करेगी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान किया जाएगा। 20 सितंबर यानी शुक्रवार की सुबह 10 बजे से बिष्टूपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यह आयोजन होगा। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि जनशिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9471167577 व ई-मेल आईडी जनशिकायतजेएसआर एट दि रेट जीमेल डॉट कॉम पर अपनी शिकायत साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आम जनता पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या को जमशेदपुर पुलिस के समक्ष रख सकते हैं और उसका ऑन द स्पॉट समाधान होगा। शिकायतकर्ता को शिकायत प्राप्त होने पर एक प्राप्ति रसीद दी जाएगी तथा निर्धारित समय में उन समस्याओं को निपटारा करते हुए शिकायतकर्ता को इसकी सूचना भी दी जाएगी।

एसएसपी कौशल किशोर ने बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में बताया कि जिलेवासियों से जमशेदपुर पुलिस अपील करती है कि उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार आप अपने आसपास, गांव, मोहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रसारित करते हुए 20 सितंबर की सुबह 10 बजे से बिष्टूपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर समस्या जमशेदपुर पुलिस के समक्ष रख सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन में सिटी व ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख