अनुज कन्नौजिया के केस की जांच के लिए यूपी जाएगी जमशेदपुर पुलिस
जमशेदपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया की मौत के बाद उसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। पुलिस उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करेगी और उसके संपर्कों की जानकारी इकट्ठा...

गोविंदपुर के अलतमास सिटी में पिछले दिनों यूपी के कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया के मारे जाने के बाद जमशेदपुर पुलिस जांच के लिए उत्तर प्रदेश जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें केस के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार, दो एसआई और एक एएसआई रैंक के पदाधिकारी को शामिल किया गया है। पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में अनुज कन्नौजिया के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच करेगी। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि किन मामलों में अनुज के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी और किन मामलों में उसने जमानत ले रखी थी। इस जांच से पुलिस यह भी समझने की कोशिश करेगी कि अनुज का जमशेदपुर में किन-किन अपराधियों से संपर्क था और उसकी यहां गतिविधियां कैसी थीं। जांच रिपोर्ट को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि केस को और अधिक मजबूत किया जा सके। केस के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार का मानना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिससे अनुज के संपर्क का भी पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस पश्चिम बंगाल के खड़गपुर भी जाएगी, जहां अनुज और राहुल आखिरी बार गए थे।
गांव में भी जाकर पूछताछ करेगी पुलिस
जमशेदपुर पुलिस अनुज कन्नौजिया के पैतृक गांव भी जाएगी, जहां उसकी पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि वह हाल के दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसकी आर्थिक स्थिति कैसी थी। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि अनुज अखिरी बार अपने गांव कब आया और गांव में उसका किन लोगों से संपर्क था। इस जांच से पुलिल यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि अनुज का जमशेदपुर में कोई आपराधिक नेटवर्क तो नहीं था। पुलिस उनलोगों को भी ट्रैक कर रही है, जो अनुज के संपर्क में थे या उसे किसी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे थे। इस मामले के बाद से जमशेदपुर पुलिस ने शहर में अपनी सतर्कता और बढ़ा दी है। पुलिस शहर के ऐसे संदिग्ध अपराधियों और बाहरी तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है जो अनुज के साथ किसी भी प्रकार से जुड़े हो सकते हैं।
मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में दर्ज हैं मामले
अनुज के खिलाफ उत्तरप्रदेश के तीन जिलों में ही 23 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा एक मामले में वह अब भी वांछित है। अकेले मऊ जिले में ही 14 मामले दर्ज हैं। वहीं, गाजीपुर में सात मामले और आजमगढ़ में दो मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और फायरिंग जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस सबसे पहले मऊ जिले के चिरैयाकोट जाएगी, जहां 2006 में हुई हत्या के मामले से जांच की शुरुआत करेगी। इसके बाद पुलिस अन्य थानों में दर्ज मामलों की जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।