चुनाव को लेकर नगदी की आवाजाही पर रहेगी पुलिस की नजर
जमशेदपुर में चुनाव के दौरान नकदी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बैठक की। बैंकों के अधिकारियों ने पुलिस को नगद निकासी की जानकारी देने पर सहमति जताई। पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया और...
जमशेदपुर। चुनाव के दौरान नकदी की आवाजाही एवं बैंको की सुरक्षा को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बैठक किया। इसमें जमशेदपुर के विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इससे नगद रुपये से एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की जानकारी पुलिस को देने और मोटी रकम निकासी से पुलिस को अवगत कराने पर सहमति बनी है। कदाचार मुक्त चुनाव को लेकर यह योजना बनी है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को भी बैंक सुरक्षा के प्रति सतर्क किया। दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने जमशेदपुर के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च कर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। शांतिपूर्ण चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक कर भयमुक्त मतदान करने का आह्वान किया। वहीं, चुनाव के दौरान गड़बड़ी में नहीं बख्शने का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।