जेएनएसी ने सोनारी में निहारिका अपार्टमेंट का बेसमेंट तोड़ा
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने गुरुवार को सोनारी के निहारिका अपार्टमेंट में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। नक्शा उल्लंघन के कारण बेसमेंट और पांच मंजिला हिस्से का निर्माण अवैध पाया गया। कई...
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ सोनारी ईस्ट ले आउट में होल्डिंग नंबर 19, निहारिका अपार्टमेंट में कार्रवाई की गई। निहारिका अपार्टमेंट में नक्शा उल्लंघन कर बेसमेंट का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही पांच मंजिला हिस्से पर भी नक्शा उल्लंघन किया गया था। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार का कहना है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद दस्ता भेजकर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। तोड़फोड़ के बाद चेतावनी दी गई कि भवन मालिक नक्शे का कागजात लेकर जेएनएसी कार्यालय में अधिकारी के समक्ष मौजूद होकर स्पष्टीकरण देगा। दोबारा नक्शा उल्लंघन होने पर भवन मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।