कचरा निष्पादन पर जेएनएसी ने खड़े किए हाथ, हाउसिंग सोसाइटियों को खुद करना होगा इंतजाम
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने कचरा निष्पादन की जिम्मेदारी हाउसिंग सोसाइटियों पर डाल दी है। सोसाइटियों को सामूहिक प्रयास करने का निर्देश दिया जाएगा, ताकि कचरा प्रबंधन में सुधार हो सके।...
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कचरा निष्पादन पर हाथ खड़े कर दिए हैं। कचरा निष्पादन की जिम्मेदारी से वह पीछा छुड़ाने में लगी है। जेएनएसी के अनुसार, शहर की हाउसिंग सोसाइटियों में कचरे का प्रबंधन करने के लिए वहां के निवासियों को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे, ताकि कचरा डंपिंग का बोझ निकायों से कम हो सके। जेएनएसी ने इसके लिए सोसाइटियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जल्द ही जेएनएसी की ओर से हाउसिंग सोसाइटियों को निर्देश दिया जाएगा कि सोसाइटी परिसर में ही कचरा निष्पादन की व्यवस्था करें। इससे पहले जेएनएसी से ठोस कचरा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। सोसाइटी में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इससे लोगों को बताया जा सकेगा कि किस तरह से कचरे का निष्पादन करना है। कचरे को अलग-अलग करने के लिए रसोई में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग कंटेनर रखने चाहिए। गीले कचरे को घर पर ही खाद में बदलना चाहिए।
24 बड़ी हाउसिंग सोसाइटी हैं शहर में
जेएनएसी के इलाके में 24 बड़ी हाउसिंग सोसाइटी हैं, जिनमें 10 हजार से अधिक लोग रहते हैं। हर दिन सौ किलोग्राम कचरा उत्पन्न होता है। उन कॉलोनियों में पहले चिह्नित कर सेग्रीगेशन करने की पहल की जाएगी। इससे बड़े पैमाने पर गीले कचरे को कम किया जा सकेगा। इसके बाद सभी संस्थानों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अनुसार यह सब करने के लिए बाध्य किया जाएगा। साथ ही खतरनाक कचरे को समय पर संग्रहित करके अधिकृत वेंडर को सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।