सफाईकर्मी पीपीई किट में नहीं मिले तो संवेदक पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपनगर आयुक्त ने सभी संवेदकों और पर्यवेक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने के...
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से शुक्रवार को जेएनएसी कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी संवेदकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों, नगर प्रबंधक एवं विशेष पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों एवं संवेदकों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सभी सफाईकर्मी एवं पर्यवेक्षक पूर्ण रूप से पीपीई किट में रहेंगे। जिस संवेदक के सफाईकर्मी पीपीई किट में नहीं रहेंगे उसपर कार्रवाई की जा सकती है। सभी जोन में की जाने वाली सड़क एवं नाली आदि की सफाई का माइक्रो प्लान अर्थात लेबर डिप्लॉयमेंट की सूची समर्पित करने का आदेश दिया गया। माइकिंग के माध्यम से शहर के लोगों को संदेश देने का निर्देश दिया गया। सभी पर्यवेक्षकों को नालियों एवं सड़क गली आदि पूर्ण विवरण एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया गया। सभी नोडल एवं वरीय पदाधिकारी को सफाई कार्यों का जायजा लेने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।