एमजीएम कॉलेज छात्रावास को लेकर सरयू ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की स्थिति सुधारने के लिए विशेष निधि की मांग की। उन्होंने छात्रावास की खराब स्थिति...
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की दशा सुधारने के लिए वित्त विभाग से विशेष निधि का उपबंध कराएं। राय ने डॉ. उरांव को लिखे पत्र के साथ साथ इस संबंध में कई वीडियो भी भेजे हैं, जिनमें छात्रावास की दुर्दशा का वर्णन है। पत्र में सरयू ने कहा कि झारखंड में रिम्स रांची के बाद एमजीएम कॉलेज राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दूसरा स्थान रखता है। नीट की प्रतियोगिता परीक्षा में काफी अच्छा अंक लाने वाले छात्रों को ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलता है। ऐसे मेधावी छात्र किस अमानवीय स्थित में छात्रावास में रहते हैं और तमाम कठिनाइयों के बीच अध्ययन करते हैं, इसका सहज अनुमान उपलब्ध कराए वीडियो व तस्वीरों से लगा सकते हैं। यह हम सभी के लिए शर्मनाक है। सरयू ने कहा कि ऐसा नहीं कि छात्रों ने छात्रावास की दुर्दशा के बारे में आवाज नहीं उठाई। उन्होंने हरसंभव सक्षम दरवाजा खटखटाया। प्राचार्य से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक से गुजारिश की। साल भर पहले स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों के अनुरोध पर छात्रावास का निरीक्षण किया और स्थिति में सुधार का आश्वासन दिया, परंतु अबतक हुआ कुछ नहीं। स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन वाला वीडियो भी सरयू ने डॉ. उरांव को भेजा है। सरयू ने कहा कि आश्वासन वाले इस वीडियो को देखकर लगता है कि मंत्री लंबी-चौड़ी हांक रहे हैं और सिवाय इसके कि वे विभाग से या सरकार से इस मामले मे क्या कराना चाहते हैं वे अन्य कई गैर सरकारी संस्थाओं से सहायता प्राप्त करने की बातें कर रहे हैं। यह कॉलेज और अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री के चुनाव क्षेत्र में है, फिर भी छात्रावास की और अस्पताल की ऐसी दुर्दशा है। पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि वित्त विभाग एमजीएम मेडिकल कॉलेज छात्रावास की मरम्मत कराने और इसे मेधावी छात्रों के लिए रहने एवं अध्ययन करने लायक बनाने के लिए विशेष निधि का उपबंध करे। चूंकि महीने भर के भीतर विधानसभा चुनाव घोषित होने की संभावना है और इस बीच विधानसभा का सत्र भी अब संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।