Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur MGM Hospital OPD Registration Now at Dimna New System to Reduce Patient Wait Times

एमजीएम:जो विभाग चले गए डिमना के लिए होगा माइक से अनाउंस

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ने डिमना में नए भवन में चले गए विभागों के लिए ओपीडी और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान बनाया है। मरीजों को साकची में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर माइक से बताया जाएगा कि उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम:जो विभाग चले गए डिमना के लिए होगा माइक से अनाउंस

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के जो जो विभाग डिमना स्थित नए भवन में चले गए हैं उसकी ओपीडी डिमना में ही चलेगी और उसका रजिस्ट्रेशन भी वहीं होगा। इसके लिए जो भी मरीज साकची स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचेंगे उन्हें माइक से घोषणा कर बता दिया जाएगा कि वह डिमना चले जाएं और यहां समय नष्ट न करें। दरअसल इन विभागों में दिखाने के लिए मरीज काफी देर तक कतार में खड़े रहते हैं और अंत में काउंटर के पास आने के बाद पता चलता है कि उन्हें डिमना जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और वहीं पर ओपीडी में दिखा सकेंगे जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इसलिए यह व्यवस्था की गई है कि कुछ कुछ दिनों पर इस बात की घोषणा की जाएगी ताकि मरीजों को वहां कतार में जाकर समय ना बर्बाद करना पड़े और वह डिमना जाकर समय से अपना इलाज करा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें