Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Local Trailer Drivers Demand Minimum Wage Amidst Protests

कान्वाई चालकों ने न्यूनतम मजदूरी पर श्रमायुक्त से राय मांगने पर उठाए सवाल

जमशेदपुर में लोकल ट्रेलर चालकों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर प्रशासन और श्रम विभाग पर सवाल उठाए। चालकों ने विधायक जयराम महतो से समर्थन मांगने का निर्णय लिया। चालकों का कहना है कि उन्हें अति कुशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 16 Feb 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
कान्वाई चालकों ने न्यूनतम मजदूरी पर श्रमायुक्त से राय मांगने पर उठाए सवाल

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन के दो दिनों के आंदोलन पर न्यूनतम मजदूरी का फैसला होने पर इसी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कान्वाई चालकों ने प्रशासन तथा श्रम विभाग पर सवाल उठाए हैं। कान्वाई चालकों ने निर्णय लिया कि वे अब अपने हक के लिए डुमरी से विधायक जयराम महतो से मिलकर समर्थन मांगेंगे। कान्वाई चालकों के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर्स यूनियन ड्राइवर एवं मजदूर न्यूनतम मजदूरी को लेकर दो दिन आंदोलन किया। एसडीओ ने टाटा स्टील प्रबंधन से वार्ता कर चालकों का वेतन 8 घंटे का 865 रुपये मासिक 22500 रुपये पर समझौता करा दिया। लेकिन कान्वाई चालक 1 मार्च से इसी मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। श्रम अधीक्षक ने उनके मामले को श्रमायुक्त के पास यह कहकर भेज दिया कि वेतन निर्धारण का अधिकार उनके पास है। इसलिए वे ही इस मुद्दे पर निर्णय ले सकते हैं। कान्वाई चालकों का कहना है कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने कान्वाई चालकों को अति कुशल श्रेणी का मजदूर मानकर कई वर्ष पहले ही रिपोर्ट दे दी है। इस आधार पर जिला प्रशासन तथा श्रम विभाग की जिम्मेदारी कान्वाई चालकों को अति कुशल श्रेणी का मजदूरी दिलाने की जिम्मेदारी है। लेकिन कान्वाई चालकों के मामले में टाटा मोटर्स प्रबंधन के साथ इन सबों की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है। श्रम विभाग ने 20 फरवरी को बैठक बुलाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें