Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur Newsjamshedpur, kasturba gandhi balika vidyalaya, money, jaac board, matric, form

कस्तूरबा स्कूलों के पास पैसा नहीं कि मैट्रिक का फार्म भराए

झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) की मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए चार दिन ही बाकी हैं, पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका है। कस्तूरबा विद्यालयों के पास...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 14 Jan 2018 06:20 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) की मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए चार दिन ही बाकी हैं, पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका है। कस्तूरबा विद्यालयों के पास पैसा ही नहीं है, जिससे फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है। यह जानकारी विभागीय पदाधिकारियों को भी है, लेकिन कोई मुंह खोलना नहीं चाहता। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए बुधवार से ऑनलाइन फार्म भरने का काम शुरू हुआ। इसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है। जैक ने पहली बार ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा करने की व्यवस्था की है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 18 से 20 तक जमा होंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय उधार में चल रहे हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 1 से इंटर के लिए छात्राओं के निशुल्क पढ़ाई के साथ रहने और खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें