Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Dog Show 35th FCI 78th JKCI Finals Crown Top Breeds

बापी साहा के बीगल और अभिमन्यु रेड्डी के डोबरमैन को बेस्ट इन शो का अवार्ड

जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में आयोजित डॉग शो के अंतिम दिन 35वें एफसीआई और 78वें जेकेसी शो के फाइनल हुए। बापी साहा का बीगल बेस्ट इन शो बना, जबकि अभिमन्यु रेड्डी का डोबरमैन 78वें जेकेसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 13 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से जेआरडी स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में चल रहे डॉग शो के अंतिम दिन 35वां एफसीआई शो और 78वां जेकेसी शो का फाइनल हुआ। इसमें भाग लेने वाले श्वानों के मालिकों को अंत में पुरस्कृत किया गया। एफसीआई शो में बापी साहा का बीगल बेस्ट इन शो बना। सुचिस्मिता घोष का जर्मन शेफर्ड सेकेंड बेस्ट इन शो और सुस्मिता मित्रा का लहासा एप्सो थर्ड बेस्ट इन शो रहा। इसी तरह से 78वां जेकेसी शो में अभिमन्यु रेड्डी का डोबरमैन बेस्ट इन शो बना। पल्लव साहा का अमेरिकन कॉकर सेकेंड इन बेस्ट और सुचिस्मिता घोष का जर्मन शेफर्ड थर्ड इन शो रहा। गत 9 जनवरी से चल रहे डॉग शो में पहले दो दिन ओबीडियंस मुकाबले के साथ ही ऑल ब्रीड मुकाबलों में लैब्राडोर, बीगल, डोबरमैन, साईबेरियन हस्की नस्ल के श्वानों के बीच रोचक मुकाबले हुए। स्पेशलिटी शो में लेब्राडोर का मुकाबला भी शहर के श्वान प्रेमियों के लिए बेहद आकर्षक रहा।

पहले दिन हुए थे ओबीडिएंस टेस्ट के मुकाबले

डॉग शो के पहले दिन क्लास 5, 6 और 7 के ओबीडियंस टेस्ट हुए थे। क्लास 6 के ओबीडियंस टेस्ट में टाटा मोटर्स के बेल्जियम शेफर्ड को पहला पुरस्कार मिला। टाटा स्टील हेड सिक्यूरिटी के बेल्जियम शेफर्ड को दूसरा और टाटा स्टील हेड सिक्यूरिटी और टाटा मोटर्स के बेल्जियम शेफर्ड को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। क्लास 7 कम्पैनियन केटेगरी में प्रिंयकाश्री बोस के जर्मन शेफर्ड को पहला पुरस्कार मिला। मौसमी घोषाल के रोटविलर को दूसरा जबकि जय विश्वास और भारत भूषण दास के बेल्जियम शेफर्ड एवं विनित सहाय के जर्मन शेफर्ड को संयुक्त रूप से तीसरा ईनाम मिला। फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनल (एफसीआई) और केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) के संयुक्त बैनर तले 11 साल बाद इस बार जमशेदपुर में 34 वां और 35वां एफसीआई डॉग शो का आयोजन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें