Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Cooperative College Hosts Workshop on Design Thinking and Problem Solving for BBA and BCA Students

को-ऑपरेटिव कॉलेज में डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीबीए, बीसीए और आईटी विद्यार्थियों के लिए डिजाइन थिंकिंग-प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
को-ऑपरेटिव कॉलेज में डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए, बीसीए व आईटी के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय डिजाइन थिंकिंग-प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच था। कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों को कॉलेज के प्लेसमेंट सेल समन्वयक डॉ. अंतरा कुमारी ने संबोधित किया एवं इस कार्यशाला के उद्देश्य से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यशाला कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में समस्याओं को देखने तक सीमित न रहते हुए उस समस्या का समाधान खोजना और सीखना था। कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों को एक-एक घंटे के दो सेशन दिए गए, जिसमें बीबीए विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर केएन ईश्वर राव और निखिल कुमार ने विद्यार्थियों को थ्योरी नॉलेज शेयर किया। विद्यार्थियों को कार्यशाला के लिए प्रमाणपत्र भी दिए गए। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. नीता सिन्हा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक स्वरुप मिश्रा, नाजिया तहसीन, कुमुद सुभा, पूनम प्रसाद एवं रिकी सूत्रधार आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें