Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJamshedpur Chamber Delegation Meets Regional Passport Officer to Address Delays in Passport Processing

चैम्बर ने पासपोर्ट बनाने में तेजी लाने की मांग की

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल पासपोर्ट अधिकारी से मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 11 Sep 2024 02:11 AM
share Share

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने रांची में मंगलवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता के से उनके कार्यालय में की मुलाकात की। इस दौरान पासपोर्ट बनाने के दौरान अपेक्षा से अधिक समय लगने पर होने वाली समस्याओं की जानकारी दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल मिलने गया था। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

चर्चा के दौरान चैम्बर ने जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में प्रतिदिन पासपोर्ट बनाने की क्षमता को बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जमशेदपुर पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पासपोर्ट के लिए आवेदन के बाद आवेदनकर्ता को एप्वाइंटमेंट मिलने में पन्द्रह से तीस दिन का समय लगता है। दूसरी ओर रांची, चाईबासा सहित विभिन्न शहरों के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आवेदन के बाद एक से दो दिन में आवेदनकर्ता को एप्वाइंटमेंट मिल जाता है। जमशेदपुर में इतना लम्बा समय लगने के कारण आवेदनकर्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चैम्बर की मांगों पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि इसपर विचार किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल ने इसके पश्चात नगर विकास विभाग के सचिव सह पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार के सचिव सुनील कुमार से भी मुलाकात की और उनसे डोबो रोड की मरम्म्त तथा जुगसलाई एवं मानगो में जुस्को की पानी और बिजली की उपलब्धता की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा एवं सुरेश शर्मा लिपु शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें