Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJamshedpur Astrological Institute Celebrates Teacher s Day with Annual Meeting

ज्योतिष शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष बने डॉ. तपन राय

झारखंड के ज्योतिष शिक्षण संस्थान ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित किया। इस दौरान वार्षिक आमसभा में नए सदस्यों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पुरानी विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 6 Sep 2024 12:24 PM
share Share

झारखंड के एकमात्र ज्योतिष शिक्षण संस्थान सेंटर ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एंड रिसर्च फॉर पब्लिक वेलफेयर जमशेदपुर की ओर से गुरुवार को बिष्टूपुर स्थित होटल में शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्था की वार्षिक आमसभा हुई। इस दौरान चुने गए सदस्यों का अभिनंदन हुआ। संगठन के अध्यक्ष डॉ. तपन राय, सचिव राजेश भारती और झारखंड का अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार को चुना गया। संस्था के परिषद समिति सदस्यों में सुप्रभा भट्टाचार्य, मुनमुन राय, शुभलक्ष्मी बनर्जी, उषा सोनकर, माधुरी कुमारी और पदमा कुमारी झा शामिल हैं। प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी के रूप में ज्योतिषी प्रज्ञानन्द कुमार को चुना गया। कार्यक्रम में पुराने विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया। सभी विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक कक्षा का भी प्रबंध किया गया। ज्योतिष शिक्षण संस्थान कि विशेषता यह है कि ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तु के विषय में छात्रों को जो भी पढ़ाया जाता है, वह सब विज्ञान पर आधारित सूत्रों का अनुसरण करते हुए पाठ्यक्रम में शमिल किया गया है। वास्तुशास्त्र का पाठ्यक्रम ज्योतिष और विज्ञान आधारित होने के कारण देशभर में अलग दर्जा प्राप्त है। कार्यक्रम में ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र पर विशेष रूप से मंथन किया गया। बताया गया कि कोई भी इंसान ज्योतिष के परामर्श को सही ढंग से अपने जीवन में अपनाए तो आगे बढ़ने का मार्ग सुगम होता जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें