जैम एट स्ट्रीट में 20 हजार युवाओं ने की मस्ती
इस सीजन का पहला जैम एट स्ट्रीट बिष्टूपुर मेन रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें करीब 20,000 लोग शामिल हुए। युवाओं ने खेल, संगीत और विभिन्न आयोजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्लास्टिक के सामान के उपयोग का...
इस सीजन का पहला जैम एट स्ट्रीट बिष्टूपुर मेन रोड पर रविवार सुबह आयोजित हुआ। इसमें करीब 20 हजार लोग शामिल हुए। उन्होंने इसके विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर भरपूर आनंद उठाया। सुबह साढ़े छह से नौ बजे तक हुए इस आयोजन में गुलाबी ठंड के बीच युवाओं ने टैटू बनवाने से लेकर सड़क पर ही बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, लुडो का भी जमकर मजा लिया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा सड़क पर खेलकूद व मस्ती की व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर, जीवन संस्था द्वारा आत्महत्या कोई उपाय नहीं और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। दूसरी ओर, एक फिटनेस सेंटर द्वारा संगीत की धुन पर जुम्बा के माध्यम से युवाओं को खुद को फिट रखने का तरीका बताया गया। टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग की ओर से आयोजित वॉल क्लाइंबिंग बच्चों और किशारों के आकर्षण का केन्द्र रहा। एसएस इंटरटेनमेंट और कई लाइव बैंड के आकर्षक धुन पर युवक-युवती जमकर नाचे।
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड प्रबंधन ने कचरे से बने सामान के उपयोग और प्लास्टिक को न कहने का संदेश दिया। जैम एट स्ट्रीट के लिए टीएसयूआईएल (पूर्व में जुस्को) ने बिष्टूपुर थाना से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक दोनों छोर की सड़क पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया था।
प्लास्टिक बोतल से बने टी-शर्ट 500 में बिके
जैम एट स्ट्रीट में प्लास्टिक बोतल से तैयार टी-शर्ट को शहरवासियों ने काफी पसंद किया, जिसकी कीमत 350 से 500 रुपये तक थी। इसके अलावा कोरू फाउंडेशन के स्टॉल पर इको फ्रैंडली टूथब्रश, अलग-अलग पौधे वाले पेपर पेन, डायरी, नीम की लकड़ी से बनी कंघी उपलब्ध थी।
संथाली नृत्य पर थिरके युवा
कार्यक्रम के दौरान सरजामदा के गोमेहड़ अखड़ा द्वारा संथाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रामचंद्र मार्डी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम के सदस्यों ने मांदर और ढ़ोल की थाप पर युवाओं ने लयबद्ध तरीके से नृत्य प्रस्तुत किया।
लाइव पिज्जा का उठाया मजा
जैम एट स्ट्रीट के दौरान शहरवासियों ने लाइव पिज्जा, दोसा-इटली, डोनेट, केक, पेस्ट्री से लेकर मोमोज, बर्गर व चाउमीन का मजा लिया। इस दौरान अलग-अलग फ्लेवर की कुल्हड़ वाली चाय भी खूब पसंद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।