जयराम की पार्टी ने जेएलकेएम ने कई सीटों पर बिगाड़ा गणित
कोल्हान क्षेत्र में इंडिया और एनडीए गठबंधन ने दूसरे दलों को जीतने का मौका नहीं दिया, लेकिन जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने कई सीटों पर प्रभाव डाला। जुगसलाई और ईचागढ़ में जेएलकेएम के प्रत्याशियों ने...
कोल्हान की 14 सीटों पर इंडिया व एनडीए गठबंधन ने किसी भी दूसरे दल को जीतने की जगह भले न दी हो, लेकिन यहां कई ऐसी सीटें हैं, जिसपर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशियों ने गणित बिगाड़ दिया। जेएलकेएम के प्रत्याशियों ने सर्वाधिक दमदार उपस्थिति जुगसलाई विधानसभा सीट व ईचागढ़ विधानसभा सीट पर दर्ज कराई। जुगसलाई में जेएलकेएम के प्रत्याशी विनोद स्वांसी को 36998 वोट मिले। इस सीट से पहले व दूसरे राउंड की मतगणना में स्वांसी झामुमो के मंगल कालिंदी से भी आगे रहे। जुगसलाई में स्वांसी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह ईचागढ़ में भी जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण महतो ने 41138 मत प्राप्त कर अपनी शानदार उपस्थिति दिखाई। यहां भी जेएलकेएम प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन 41138 मत लाकर महतो ने पूरे विधानसभा सीट का चुनावी गणित पर व्यापक प्रभाव डाला। इसके अलावा घाटशिला में भी जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू 8092 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा जैसे प्रत्याशियों से आगे रहे। बेसरा को यहां महज 527 वोट मिले। पोटका में भी जेएलकेएम के भागीरथी हांसदा को 5723 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। मनोहरपुर सीट पर भी जेएलकेएम के प्रत्याशी दिलबर खाखा 6927 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि चक्रधरपुर सीट पर जेएलकेएम की प्रत्याशी बसंती पूर्ति को 7933 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहीं। खरसावां सीट पर भी जेएलकेएम का ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा और यहां पांडूराम हाईबुरू को 33841 वोट मिले। पांडूराम भी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सरायकेला सीट पर भी जेएलकेएम के प्रेम मार्डी 40056 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे। जमशेदपुर पूर्वी में जेएलकेएम प्रत्याशी तरुण कुमार डे बाकी सीटों की तरह बहुत मत तो नहीं ला पाए, लेकिन 1909 वोट लाकर वे भी चौथे स्थान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।