Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरjac board result declared, east singbhum in on the top

जैक बोर्ड का रिजल्ट निकला,पूर्वी सिंहभूम राज्य में नंबर वन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जारी दसवीं के नतीजों में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछले साल की तुलना मैट्रिक में 1.85 प्रतिशत गिरावट के बावजूद 67.60 प्रतिशत रिजल्ट लाकर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरTue, 30 May 2017 11:25 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जारी दसवीं के नतीजों में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछले साल की तुलना मैट्रिक में 1.85 प्रतिशत गिरावट के बावजूद 67.60 प्रतिशत रिजल्ट लाकर पूर्वी सिंहभूम राज्य में पहले स्थान पर है। 2016 में जिले का रिजल्ट 69.45 प्रतिशत था। 
दूसरी ओर, इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स दोनों संकाय में जिले के रिजल्ट में सुधार आया है। इंटर साइंस में पिछले वर्ष 38.28 की तुलना इस वर्ष 3.82 प्रतिशत का सुधार हुआ है। इस वर्ष साइंस में जिले का रिजल्ट 42.10 प्रतिशत है। इंटर कॉमर्स में इस वर्ष मामूली 0.15 प्रतिशत का सुधार हुआ है, इस वर्ष 69.60 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जबकि विगत वर्ष 69.45 प्रतिशत रिजल्ट था। 
जिले से इस बार बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में  6,580 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसी तरह साइंस की परीक्षा में 6,071 विद्यार्थी  शामिल हुए थे।
 दूसरी ओर जैक बोर्ड की  दसवीं की परीक्षा में 24,256 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें इस बार 16,384 विद्यार्थी  पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें