जैक बोर्ड : सात केन्द्रों पर होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 7 केन्द्रों पर...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 7 केन्द्रों पर होगा। जिला शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के लिए चार और इंटरमीडिएट के लिए 3 मूल्यांकन केन्द्र का प्रस्ताव भेजा है। मूल्यांकन का काम 27 मार्च को परीक्षा खत्म होने के बाद एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी मूल्यांकन केन्द्रों में सीसीटीवी का होना आवश्यक है। अधिकतर केन्द्रों में सीसीटीवी हैं। जिन मूल्यांकन केन्द्रों में सीसीटीवी नहीं होंगे वहां लगाए जाएंगे। मैट्रिक के मूल्यांकन केन्द्र : साकची हाईस्कूल, साकची, बीएसएस प्रणवानंद हाई स्कूल, सोनारी, बालिका हाईस्कूल, साकची, गुरुनानक हाईस्कूल, साकची ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।