जैक बोर्ड : 12 वीं साइंस में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों पर हो सकती है कार्रवाई
इंटरमीडिएट के साइंस का रिजल्ट प्रतिशत खराब होने के समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कर रहा है। विभाग ने सरकारी प्लस टू कॉलेज व कस्तूरबा विद्यालय, डिग्री कॉलेज व प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों...
इंटरमीडिएट के साइंस का रिजल्ट प्रतिशत खराब होने के समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कर रहा है। विभाग ने सरकारी प्लस टू कॉलेज व कस्तूरबा विद्यालय, डिग्री कॉलेज व प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों के रिजल्ट का अलग-अलग मूल्यांकन किया है।खराब रिजल्ट वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी होगी। समीक्षा में पाया गया कि नतीजे खराब होने की मुख्य वजह 8 डिग्री कॉलेज व 13 इंटर कॉलेज हैं। सरकार द्वारा संचालित होने वाले 14 प्लस टू व कस्तूरबा विद्यालय का ओवरऑल रिजल्ट 55.56 प्रतिशत रहा है। वहीं प्रस्वीकृति प्राप्त 13 इंटर कॉलेजों का रिजल्ट 41.76 प्रतिशत व 8 डिग्री कॉलेजों का रिजल्ट 39.20 प्रतिशत ही रहा है। डिग्री व इंटर कॉलेजों में कुल परीक्षार्थियों का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा था। इसलिए उनका रिजल्ट खराब होने से पूरे जिले का रिजल्ट खराब होकर 41.28 पहुंच गया। शिक्षा सचिव के लौटने पर होगी सख्ती : राहत की बात यह है कि शिक्षा सचिव अवकाश पर है। जैसे ही वे लौटेंगे और रिजल्ट की समीक्षा करेंगे। इससे पहले अधिकारी अपने बचाव के सारे उपाय कर रहे हैं। वहीं, इस समीक्षा के बाद ही जिला स्तर पर खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।