महिला तेली साहू समाज ने बड़ौदा घाट पर किया जवारा विसर्जन, सेवा शिविर भी लगाया
महिला तेली साहू समाज द्वारा बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर जवारा विसर्जन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मी साहू की अगुवाई में सेवा शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। भक्तों को शरबत, चना, गुड़ और पानी...
महिला तेली साहू समाज बागबेड़ा-जुगसलाई क्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर जवारा विसर्जन किया गया। इस मौके पर समाज की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू नेतृत्व में सेवा शिविर सह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान भक्तों के बीच शरबत, चना, गुड़ और पानी के बोतल का वितरण किया गया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन जिला परिषद की सदस्य डॉ. कविता परमार एवं तेली साहू समाज के क्षेत्रीय मंत्री राजेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से चना-गुड़, शरबत बांटकर किया। बागबेड़ा के सीपी टोला, बाबा कुटी, आनंद नगर, गांधीनगर, जवारा समिति के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सहयोग करने वाले सभी लोगों को अंग वस्त्र भेंटकर किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक तरुण साहू, रेणुका साहू, पूनम साहू, विमल साहू, वैजयंती साहू, अनुलता साहू, सारिका साहू, वर्षा साहू, गुड़िया साहू, पूनम साहू, खुशी कुमारी, कनिष्क कुमारी, मुन्ना साहू, चेतन साहू, जितेंद्र साहू, प्रकाश साहू, आशीष कुमार साहू, खुदियाल साहू, सुखदेव साहू, पवन साहू, राजन साहू, राम भरोसा साहू, जगमोहन साहू, रवि साहू, राज शिवम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।